Red Chilli Prices Hike Soon : व्यापारियों ने चेताया की चीन की वजह से लाल मिर्च के रेट में जबरदस्त तेजी आएगी। जानें ऐसी क्या वजह है?
व्यापारियों ने जताई आशंका
गौरतलब है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दो ऐसे राज्य हैं, जो कुल मिर्ची उत्पादन में 55 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं। लालमिर्च में प्रतिदिन होने वाले उछाल को देखते हुए व्यापारी आने वाले समय में भाव बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। व्यापारियों के मुताबिक चीन मिर्च का सबसे बड़ा खरीदार है। चीन से डिमांड आने पर मिर्च की कीमतें काफी तेज हो जाती हैं।
आरबीआइ की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट
कुल लालमिर्च का उत्पादन 18.36 लाख टन
वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार भारत के पास कुल लालमिर्च का उत्पादन 18.36 लाख टन था। वहीं इसकी खेती का क्षेत्रफल 8.82 लाख हैक्टेयर था। इसी प्रकार हरी मिर्च की खेती 4.27 लाख हैक्टेयर में की गई थी, जिसका उत्पादन 47 लाख टन था।
अलवर मंडी में नवंबर से नए प्याज की होगी आवक शुरू, किसानों को अच्छे भाव मिलने की उम्मीद
Chilli Traders Warn Red Chilli Prices will Hike due to China know Reason | व्यापारियों ने चेताया, China के कारण लाल मिर्च के भावों में आएगी तेज़ी, जानें वजह – New Update
Credit : Rajasthan Patrika